सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के पहले ही हफ्ते में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस ड्रामे में सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा हो रही है, वह है तान्या मित्तल। शो में अपनी लाइफस्टाइल और बेबाक अंदाज को लेकर तान्या दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गई हैं। तान्या मित्तल कोई नया नाम नहीं हैं। इससे पहले वह महाकुंभ में अपनी मौजूदगी और फैशन स्टेटमेंट की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब बिग बॉस के घर में भी उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल से फैंस को प्रभावित किया है।
500 रुपए से शुरू किया सफर
तान्या मित्तल की कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सिर्फ 500 रुपए से अपने करियर की शुरुआत की थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने “Handmade With Love by Tanya” नाम से अपना ब्रांड लॉन्च किया, जिसके तहत वह हैंडबैग, हैंडकफ्स और साड़ियां डिजाइन और सेल करती हैं। उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने उनके इस छोटे से बिज़नेस को एक बड़ा ब्रांड बना दिया।
तान्या मित्तल की कमाई और नेट वर्थ
तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह ब्रांड प्रमोशन और रील्स कोलैबोरेशन से हर महीने करीब 6 लाख रुपए तक कमाती हैं। सालाना उनकी कमाई 72-75 लाख रुपए के बीच बताई जाती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या मित्तल की कुल नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए है।
बिग बॉस 19 से बढ़ी लोकप्रियता
बिग बॉस के घर में उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग ये साबित करती है कि तान्या चर्चाओं में रहना बखूबी जानती हैं। उनका फैशन सेंस, लग्जरी लाइफस्टाइल और आत्मविश्वास उन्हें शो की चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल कर रहा है। शो में आने के बाद से उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। बिज़नेस में सफलता और अब बिग बॉस 19 की पॉपुलैरिटी ने उन्हें यंग आंत्रप्रेन्योर और ग्लैमरस आइकन के तौर पर पहचान दिलाई है।