बुखार का शिकंजा,तेजी से बढ़ रहे बुखार के मरीज, 23 लोग कराए गए भर्ती, ओपीडी में पहुंचे 1052 मरीज

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ दिखाई दी। ओपीडी में 1052 मरीजों को उपचार दिया गया। 23 मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले में बुखार के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित होने पर पहुंचे इनमें बच्चों की संख्या अधिक थी।

बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में 117 बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि फिजीशियन कक्ष में बुखार के 100 से अधिक मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पिछले 24 घंटे में बुखार से पीड़ित 23 मरीज भर्ती कराए गए। वहीं डायरिया और अस्थम से पीडित 11 मरीज भर्ती कराए गए। वहीं तीन मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि अस्पताल में बुखार के मरीजों के लिए पर्याप्त दवाइयां हैं। सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ओपीडी में समय से बैठकर मरीजों को बेहतर उपचार दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *