पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी ने समर्थकों के साथ  कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए जनसंपर्क कर  मांगे वोट

मंगलौर। पूर्व गृह मंत्री(यूपी) श्री राम सिंह सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलौर में हो रहे विधान सभा उपचुनाव में क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर ढाढेकी व ग्राम सिक्खर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अवसर पर राम सिंह सैनी ने कहा की मंगलौर क्षेत्र का विकास यदि कोई कर सकता है तो वह कांग्रेस का स्थानीय प्रत्याशी ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधान सभा में हो रहे उपचुनाव हेतु भाजपा को स्थानीय प्रत्याशी भी नहीं मिला और उसे प्रत्याशी भी बाहर से आयात करना पड़ा। उन्होंने कहा की मंगलौर प्रत्याशी काजी एक शिक्षित, कर्मठ और संस्कारवान प्रत्याशी है। उन्होंने कहा की भाजपा किसान, मजदूर, युवा विरोधी है। किसान भाजपा सरकार से अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहे है लेकिन भाजपा सरकार किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। वहीं कांग्रेस हर तबके किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं के लिए काम कर रही है। उन्होंने गांव वासियों से आह्वान किया कि आने वाली 10 जुलाई को होने वाले मंगलौर विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर भारी मतों से विजयी बना कर क्षेत्र का विकास को गति देने का काम करें।

जनसमर्थन के समय मनोज सैनी, डा राजेंद्र सैनी, अजय सैनी, जयपाल सिंह सैनी, तेजपाल सैनी, जितेंद्र सैनी, ऋषिपाल सैनी, जमे सिंह सैनी, जोध सिंह सैनी, प्रकाश चंद, फातन, मोनू, बाबूराम, अनिल सैनी, डा0 अशोक सैनी, महक सैनी, सुखबीर सैनी, हिमांशु सैनी, सेवा राम सैनी, राजेंद्र सैनी, दीपक सैनी, सतीश सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *