स्वरूप पुरी/सुनील पाल
राज्य में फायर सीजन इस वर्ष वन कर्मियों के लिए बड़ी आफत लेकर आया है। आज एक बार फिर वनाग्नि के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरा प्रदेश सदमे में है । अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव विहार के सिविल सोयम में वनाग्नि की सूचना पर वन कर्मियों की एक टीम जब वहां से वनाग्नि को काबू करने जा रही थी, तो इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद प्रदेश में शोक की लहर है। वन कर्मियों का बोलेरो वाहन आग की चपेट में आ गया जिसमें चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार वनकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए हैं । यह वर्ष वनाग्नि के लिए लिहाज से बहुत ही संकट भरा रहा है । राज्य कई स्थानों पर ऐसी घटनाएं घटी जब वनकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जंगलों को बचाने का प्रयास तो किया, मगर इस प्रयास में कुछ को अपनी जान भी गवानी पड़ी । वहीं राज्य सरकार ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस संपूर्ण प्रकरण पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं। उनके आदेश के बाद घायलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी ले जाया गया है। वन्ही प्रदेश के वनमंत्री सुबोध उनियाल ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सभी घायलों को उचित इलाज दिए जाने को कहा है।
घटना में मृतक वनकर्मी —-
दीवान राम 35 (वन कर्मी)
करन आर्य- 21 (वन कर्मी)
त्रिलोक मेहता-56 (वन कर्मी)
पूरन मेहरा-52 पीआरडी जवान
घटना में घायल वनकर्मी —
कृष्ण कुमार(21)(वन कर्मी)
भगत सिंह भोज (38)(वन कर्मी)
कैलाश भट्ट (44)(वन कर्मी)
कुंदन नेगी(44) (पीआरडी जवान)