देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने धर्मपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के छठे प्रांतीय त्रैवार्षिक महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किया।
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन अपने 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर रहा है। संगठन की षष्ठीपूर्ति इस बात का प्रमाण है कि अनुभव और सेवा भावना से संगठन निरंतर सशक्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
कैबिनेट मंत्री श्री जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अंत नहीं, बल्कि समाज और संगठन के लिए नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है। यह महाधिवेशन केवल विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई के मद्देनज़र पेंशनर्स के हितों और सम्मान की रक्षा की मांग रखते हुए 14 सूत्रीय मांग पत्र कैबिनेट मंत्री को सौंपा। मांगों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा से जुड़े गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान योजना की विसंगतियों को दूर करने, सरकारी कार्यालयों में पेंशनर्स के कार्यों को प्राथमिकता देने तथा नीति निर्माण में पेंशनर्स के दीर्घ प्रशासनिक अनुभव का लाभ उठाने जैसे विषय प्रमुख रहे।
कैबिनेट मंत्री श्री जोशी ने संगठन को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाया जाएगा तथा राज्य सरकार स्तर पर उनके समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, प्रदेश संरक्षक आर.एस. परिहार, प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाईं, उपाध्यक्ष कुसुमलता शर्मा, के.डी. शर्मा, गुलशन कुमार, सरदार रोशन सिंह, चंद्र प्रकाश, प्रदेश सचिव जगदीश प्रसाद रतूड़ी, मोहन सिंह रावत, हृदयराम सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
