देहरादून : देहरादून पुलिस की आज हरभजवाला टीस्टेट के पास गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले आरोपियों ने बसंत बिहार में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। तब से पुलिस उनकी तलाश में थी। तड़के हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रोका तो वे भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
देहरादून में गौतस्करों और पुलिस की मुठभेड़, पकड़े गए सहारनपुर के दो शातिर गौतस्कर
