उत्तराखण्ड। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटकर चलने वाली राम गंगा नदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ एक बकरी को निवाला बनाकर नदी के अंदर ले जा रहा है, यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
कॉर्बेट पार्क से सटकर बहने वाली राम गंगा नदी के मर्चुला क्षेत्र से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू बकरी नदी किनारे चरते-चरते शिकार की घात लगाए राम गंगा नदी किनारे बैठे मगरमच्छ के बिल्कुल करीब चली जाती है और एकाएक मौका पाते ही मगरमच्छ झट से उस बकरी को मुंह में डालकर राम गंगा नदी के अंदर ले जाकर अद्रश्य हो जाता है, जिसका वीडियो पास से गुजर रहे पर्यटक द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।