निकाय चुनाव: काठ बांग्ला वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय उम्मीदवार महिमा पुंडीर की शानदार जीत

देहरादून: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य खुल गया। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच रहा, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इस बार जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

काठ बांग्ला वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय उम्मीदवार महिमा पुंडीर ने शानदार जीत दर्ज की। महिमा ने अपनी जीत को जनता के समर्थन और भरोसे का परिणाम बताते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी की शुरुआत है। उन्होंने यह भी वादा किया कि अगले 5 वर्षों तक वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ वार्ड की सेवा करेंगी।

उत्तराखंड के शहरी निकाय चुनाव में महिमा पुंडीर की जीत ने दिखाया कि निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के विश्वास के दम पर बड़े दलों को चुनौती दे सकते हैं। यह चुनाव इस बात का प्रमाण है कि यदि नेता जनता से जुड़े रहें और उनकी समस्याओं को समझें, तो सफलता उनके कदम चूमती है। अब महिमा पुंडीर से जनता को यह उम्मीद है कि वे अपने वादों को पूरा करते हुए क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *