सी.के. नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में बिहार और झारखंड के बीच मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्समें खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 74.5 ओवर में 197 रन बनाए, जबकि जवाब में खेलने उतरी झारखंड की टीम ने 15 ओवर में बिना किसी विकेट के 49 रन बना लिए हैं।
बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके लिए आकाश राज ने 59 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि दीपक ने 37 रन बनाए। इनके अलावा शशांक उपाध्याय ने 31, मनीष कुमार ने 27 और सुमन कुमार ने 12 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में बिहार की ओर से सूरज कश्यप, आकाश राज, सुमन कुमार और रोहित ने गेंदबाजी की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
झारखंड की ओर से शिखर मोहन 23 और आर्यन हूडा 24 रन बनाकर नाबाद हैं। झारखंड के गेंदबाजों में अभिषेक ने चार विकेट झटके, जबकि साहिल राज और ओम सिंह ने दो-दो विकेट लिए और शुभम शर्मा को एक विकेट मिला।