वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. विकास दीक्षित “CHAMPION OF CAUSE” पुरस्कार से हुए सम्मानित…

हरिद्वार। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. विकास दीक्षित को MSME HONOURS 2024 के दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में “CHAMPION OF CAUSE” पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत की अग्रणी कंपनी Tally Solutions ने किया। लगभग 3000 आवेदनों में से अत्यंत सघन चयन प्रक्रिया के पश्चात 25 लोगों विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के उपक्रम NSIC के विद्या सागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सभी सम्मानित विजेताओं की प्रशंसा की व भारत सरकार के MSME कार्यक्रम के बारे में बताया। डॉ. विकास दीक्षित ने Tally Solutions के जॉयस का धन्यवाद दिया व कहा कि Tally की ये एक अत्यंत सराहनीय पहल है जो देश भर से MSME क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करती है। उन्होंने कहा कि उनके ‘Anemia Program’ जिसमें की वो रक्ताल्पता से ग्रसित बच्चों को नि:शुल्क परीक्षण, जांच, उपचार व भोजन उपलब्ध कराते हैं से समाज के अन्य लोग व संस्थाएं भी जुड़ेंगी।
कार्यक्रम में Tally Solutions के अधिकारी, MSME Business forum के रवि नंदन सिन्हा, DSB finance के अधिकारी, हिंदुस्तान टाइम्स के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *