नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता गिरफ्तार
हरियाणा: देश की उभरती हुई नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात गुरुवार, 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-56 इलाके में हुई। राधिका उस समय घर पर खाना बना रही थी, जब उसके पिता ने पीछे से उस पर तीन गोलियां चला दीं।
इस हमले के बाद राधिका को गंभीर हालत में मोरिंगा एशिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है।
18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं राधिका
21 वर्षीय राधिका यादव ने अब तक विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताओं में 18 गोल्ड मेडल जीते थे। वह एक प्रोफेशनल टेनिस करियर की तैयारी में जुटी थीं और हाल ही में उन्होंने एक निजी अकादमी भी शुरू की थी। परिवार और समाज के लिए वह गर्व का कारण थीं।
आखिर क्यों की पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या?
पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव को समाज के कुछ लोगों द्वारा ‘बेटी की कमाई पर जीने’ के ताने सुनने पड़ते थे। इन्हीं तानों से मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने यह घातक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि दीपक अपनी बेटी से उसकी अकादमी बंद करने का दबाव भी बना रहे थे, जिसे लेकर पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
गुस्सैल स्वभाव और पारिवारिक तनाव
परिवार के मुताबिक दीपक का स्वभाव काफी गुस्सैल था और वह छोटी-छोटी बातों पर आपा खो बैठते थे। घटना के समय राधिका की मां, भाई और नीचे के तल पर चाचा का परिवार भी घर में मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य राधिका के कमरे की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
आरोपी का बयान: “ताने बर्दाश्त नहीं हुए”
गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था, लेकिन समाज के तानों ने उसे अंदर से तोड़ दिया। “मैं खुद को रोक नहीं पाया,” उसने कहा।