हरिद्वार। गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यापक और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में पुलिस लाइन रोशनाबाद में VVIP सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।
ब्रीफिंग के लिए डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन तथा आईजी लॉ एंड ऑर्डर सुनील कुमार मीणा हरिद्वार पहुंचे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम को सकुशल, सुरक्षित एवं निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीजी अभिसूचना अभिनव कुमार ने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण VVIP कार्यक्रम को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ संपन्न कराया जाना है। किसी भी प्रकार की सूचना अथवा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्दी में तैनात प्रत्येक कर्मी का व्यवहार, टर्नआउट और अनुशासन उच्च स्तर का होना चाहिए।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि जनपद में तीन स्थानों पर VVIP कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सभी अधिकारी समय से अपने ड्यूटी क्षेत्र में पहुंचकर तैनात फोर्स की चेकिंग करेंगे तथा किसी भी प्रकार की शंका का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के बीच निरंतर समन्वय और सूचनाओं का समय से आदान-प्रदान बेहद आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए तथा किसी भी समस्या की सूचना तुरंत लिंक अधिकारी को दी जाए।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने पूर्व VVIP मूवमेंट के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बिना पास एवं चेकिंग के किसी को भी कार्यक्रम या प्रवास स्थल पर प्रवेश न दिया जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पॉइंट की भूमिका को स्पष्ट रूप से समझें और VVIP प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करें। ड्यूटी के दौरान नशा पूर्णतः वर्जित रहेगा और किसी भी शिकायत की स्थिति में संबंधित कर्मी स्वयं जिम्मेदार होगा।
अतिविशिष्ट महानुभाव के आगमन के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न हो, इसके लिए प्रभावी यातायात प्लान जारी किया गया है। एसपी क्राइम द्वारा ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल रहने और फ्लीट मूवमेंट के दौरान बेहतर कोऑर्डिनेशन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में पुलिस मुख्यालय, जनपद वाहनियों से आए अधिकारी, पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
ब्रीफिंग के दौरान फोर्स को सतर्कता, पहचान पत्र साथ रखने, मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा ड्यूटी समाप्ति के आदेश तक ड्यूटी पॉइंट न छोड़ने जैसे स्पष्ट निर्देश दिए गए।
VVIP सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, यातायात, अभिसूचना, अग्निशमन, पीएसी, एटीएस, जल पुलिस, बीडीएस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य बलों की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा सके।
