देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर जारी है, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वालों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,शनिवार को देहरादून नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिल सकती है।