देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2026) के अवसर पर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के कारपोरेशन मुख्यालय, विद्युत भवन में शनिवार को कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। रविवार को अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम एक दिन पूर्व आयोजित किया गया।
पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार ही नहीं बल्कि प्रथम कर्तव्य भी है। उन्होंने कार्मिकों से अपील की कि प्रत्येक निर्वाचन में उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व, मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन में पिटकुल निरंतर नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि टीम भावना और पूर्ण मनोयोग से किए जा रहे कार्यों के परिणामस्वरूप पिटकुल निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रेरणासूत्र “विकल्प रहित संकल्प” से प्रेरणा लेते हुए कुमायूँ एवं गढ़वाल क्षेत्र में संचालित परियोजनाओं एवं उपकेन्द्रों का दिन-रात्रि भ्रमण कर प्रगति की समीक्षा की गई है। साथ ही पिटकुल एवं अनुबंधित फर्मों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, ईला चन्द्र, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, कम्पनी सचिव अरुण सभरवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, अभियन्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
