रूद्रपुर। लोक समस्या निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग फरजाना बेगम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के सम्बन्ध में बैठक की।
उन्होने कहा कि विभागों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखे। बैठक में मा० आयोग द्वारा जनपदीय अधिकारियों के साथ विभागीय संबंधित योजनाओं का विवरण एवं प्रत्येक विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों को लाभान्वित किये जाने से संबंधित विवरण लिया गया।
मा० उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी को वर्ष 2024 की लम्बित 03 शिकायती प्रकरण के सम्बंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
लोक समस्या निवारण कार्यक्रम अर्न्तगत समस्त अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायो, विशेषकर महिलाओं को अपने-अपने विभागयी योजनाओं की जानकारी से अवगत करायें। ताकि उक्त योजनाओं का उद्देश्य पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक लाभप्रदान किया जा सकें।
आयोग के सदस्य नफीस अहमद, शारिक मलिक, शकील अहमद, सुरेन्द्र कुमार जैन, सचिव जेएस रावत, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।
