प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के बावजूद सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की आस्था पर कोई असर नहीं पड़ा। राज्य के विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित दरिद्र भंजन महादेव, दक्षेश्वर महादेव और तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
शिवभक्ति में लीन श्रद्धालु
भक्तों ने बेलपत्र, दूध और जल अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। पूरे वातावरण में ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय शिव शंकर’ के जयघोष गूंजते रहे। मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने कहा, “सावन का दूसरा सोमवार यह संदेश देता है कि आस्था की शक्ति असीम होती है। भगवान शिव की भक्ति में ही जीवन का वास्तविक सार छिपा है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शिव पूजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सावन के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित शिवालय में पूजन-अर्चना की। उन्होंने देवाधिदेव महादेव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सावन का पावन महीना भक्ति, साधना और आत्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है।”