हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर ओवरहेड तार टूटने से यातायात ठप, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें फंसीं

आसनसोल (झारखंड-बंगाल सीमा): रविवार, 16 फरवरी 2025 को हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर ओवरहेड वायर (ओएचई) टूटकर गिर जाने से रेल सेवाएं करीब 3 घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुईं। यह घटना आसनसोल रेल मंडल के कांसीटांड़ हॉल्ट के पास हुई।

स्पार्क के बाद टूटा ओएचई, ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:45 बजे डाउन लाइन से गुजर रही आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस के बाद अचानक तेज स्पार्किंग हुई और ओवरहेड वायर टूटकर ट्रैक पर गिर गया। घटना के तुरंत बाद डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया।

वंदे भारत को विद्यासागर स्टेशन, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को मधुपुर में रोका गया

रेलवे कंट्रोल को जैसे ही सूचना मिली, मेंटेनेंस टीम हरकत में आई और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। इस दौरान:

  • वंदे भारत एक्सप्रेस (पटना-हावड़ा) को विद्यासागर स्टेशन पर रोका गया।
  • टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को मधुपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया।
  • एक मालगाड़ी को भी विद्यासागर स्टेशन के पास रोका गया।

तीन घंटे बाद बहाल हुई रेल सेवा

लगभग 1:45 बजे मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद रेल सेवा बहाल हो सकी। वंदे भारत एक्सप्रेस, जो दोपहर 12:04 बजे विद्यासागर स्टेशन पहुंची थी, उसे 1:40 बजे वहां से रवाना किया गया।

कई ट्रेनें रही खड़ी, यात्रियों को भारी परेशानी

रेल यातायात बाधित होने से यात्रियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा। डाउन लाइन के साथ-साथ अप लाइन पर भी एहतियातन करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोका गया। जांच के बाद अप लाइन पर आवागमन सामान्य हुआ।

कहां-कहां खड़ी रहीं ट्रेनें?

  • 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस: सुबह 11:14 से 12:18 बजे तक जसीडीह स्टेशन पर खड़ी रही।
  • 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस: 11:26 से 12:36 बजे तक तुलसीटांड़ हॉल्ट पर रुकी रही।
  • 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: करीब 2 घंटे तक विद्यासागर स्टेशन पर खड़ी रही।

ये ट्रेनें चल रही हैं भारी देरी से

  • 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस2:30 घंटे की देरी से
  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस4 घंटे की देरी से
  • 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस10 घंटे की देरी से
  • 12274 दूरंतो एक्सप्रेस10 घंटे की देरी से

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *