झारखंड विधानसभा में 20 दिवसीय बजट सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को 5508 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान मैया सम्मान योजना को लेकर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाए। इस पर मंत्री चमरा लिंडा ने जवाब दिए।
अनुपूरक बजट में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ऊर्जा विभाग के लिए 971.80 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग को 873.29 करोड़ रुपये और गृह, जेल, आपदा प्रबंधन विभाग को 502.61 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा पेंशन विभाग को 500 करोड़ और स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को 393.93 करोड़ रुपये का बजट देने का प्रस्ताव रखा गया है। अनुपूरक बजट पर शुक्रवार को बहस होगी।
भाजपा विधायक ने उठाए सवाल
बजट पेश होने से पहले भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मैया सम्मान योजना को लेकर सवाल उठाए। इस पर उनके और मंत्री चमरा लिंडा के बीच बहस हुई। भाजपा विधायक ने कहा कि मैया सम्मान योजना के तहत धनराशि देने में देरी हो रही है। क्या लाभार्थियों को ईद तक भुगतान किया जाएगा? इस पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि योजना के लाभार्थियों को दो महीने जनवरी और फरवरी की धनराशि होली से पहले 15 मार्च तक दे दी जाएगी।
इसके बाद भाजपा विधायक ने सवाल उठाया कि क्या राज्य की विधवा और दिव्यांग महिलाओं को भी मैया सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा? राज्य में 18 और 50 साल की महिलाओं को मैया सम्मान योजना का लाभ मिलता है। लेकिन विधवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं को एक हजार रुपये मिलते हैं। मैं सरकार से असमानता के बारे में जानना चाहूंगा।
इस पर मंत्री लिंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विधवाओं के लिए एक बड़ी योजना-विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना (विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना) लेकर आई है। इसके तहत सरकार दो लाख रुपये का एकमुश्त प्रोत्साहन देती है। अगर केंद्र विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना के तहत राशि बढ़ाती है, तो राज्य सरकार भी राशि बढ़ाने पर विचार करेगी।
तीन मार्च को पेश होगा बजट
झारखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा। पिछले साल नवंबर में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट होगा। इससे पहले दिसंबर में वित्त मंत्री किशोर ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था।
यह है मैया सम्मान योजना
झारखंड सरकार मैया सम्मान योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को प्रति माह 2,500 रुपये प्रदान करती है। लाभार्थियों को अभी तक दो महीने जनवरी और फरवरी का लाभ नहीं मिला है।