रुद्रपुर। खेल विभाग, उधम सिंह नगर द्वारा खेल निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून के सहयोग से तथा जिला प्रशासन उधम सिंह नगर एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता दिनांक 20 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की कुल 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर की दो टीमें, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जी, उधम सिंह नगर द्वारा किया जाना प्रस्तावित था, किंतु किसी कारणवश विधायक जी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनके स्थान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा क्रीड़ा अधिकारी, श्री भूपेंद्र सिंह रावत जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं समर्पण के साथ खेलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी, उधम सिंह नगर, श्रीमती जानकी कर्की जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन सुचारु रूप से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहायक हॉकी कोच, उधम सिंह नगर, श्री मोहित रावत,
सहायक एथलेटिक्स कोच, श्री हरिश राम जी, तथा स्टेडियम में कार्यरत कबड्डी कोच श्री विशाल सिंह एवं श्री गौरव उपाध्याय सहित सभी प्रशिक्षकों (कोचों) की सक्रिय सहभागिता एवं समन्वय से टूर्नामेंट का संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दौरान मीडिया प्रभारी के रूप में स्मिता नेगी द्वारा मीडिया समन्वय एवं प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
प्रतियोगिता के परिणाम (पॉइंट वाइज)
* पहला मुकाबला: देहरादून ने उत्तरकाशी को 45–23 से पराजित किया।
* दूसरा मुकाबला: चंपावत ने उधम सिंह नगर को 17–4 से हराया।
* तीसरा मुकाबला: नैनीताल ने हरिद्वार को 51–26 से पराजित किया।
* चौथा मुकाबला: उधम सिंह नगर ने बागेश्वर को 31–13 से हराया।
* पहला सेमीफाइनल: देहरादून ने नैनीताल को 52–49 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
* दूसरा सेमीफाइनल: उधम सिंह नगर ने चंपावत को 46–24 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला: देहरादून बनाम उधम सिंह नगर।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है तथा मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, उधम सिंह नगर का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
