हरिद्वार। हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंचने लगी है, बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं शिव भक्तों की सेवा करने के लिए अब रास्तों में जगह-जगह समाजसेवी द्वारा भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कनखल के समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा शुक्रवार से शिव भक्तों के लिए भंडारे की शुरुआत की गई है, भंडारे के साथ-साथ उनके साथ श्री राम कृष्णा मिशन सेवा आश्रम की तरफ से स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
भंडारे में शिव भक्त प्रसाद चख कर स्वास्थ्य संबंधित दवाई भी ले नि:शुल्क ले रहे हैं, भूपेंद्र कुमार का कहना है कि कांवड़ यात्रा में उन्होंने चॉकलेट बांटकर प्रसाद वितरण की शुरुआत की थी, आज से उनके द्वारा भंडारे की शुरुआत की गई है जो भोले की मर्जी तक चलता रहेगा, उनके साथ रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल द्वारा एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम शिव भक्तों के स्वास्थ्य का चैकअप कर फर्स्ट ऐड और दवाइयां की सुविधा भी दी जा रही हैं।