श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली ने सतपाल ब्रह्मचारी का चंद्राचार्य चौक पर किया जोरदार स्वागत…

हरिद्वार। हरियाणा के सोनीपत से सांसद निर्वाचित हुए सतपाल ब्रह्मचारी का बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली एवं श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रबंध समिति और शिक्षक और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही सतपाल ब्रह्मचारी अपने काफिले के साथ चंद्राचार्य चौक पहुंचे तो सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी, कोषाध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुमार जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, अरुण कुमार खन्ना, सुनील दत्त पांडेय, मनोज खन्ना, वरिष्ठ शिक्षक राजीव पंत आदि ने सतपाल ब्रह्मचारी को फूलों से लाद दिया और उन पर पुष्प वर्षा की गई। उनका तिलक लगाकर भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी ने सतपाल ब्रह्मचारी को तिरंगे रंग का खादी का पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
सतपाल ब्रह्मचारी श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, (पंजाब) नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री हैं। सभा द्वारा सचालित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज, सतीघाट, कनखल के पूर्व छात्र होने के साथ-साथ कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक भी हैं। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देशबंधु गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने सतपाल ब्रह्मचारी के सोनीपत से सांसद निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार में हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देशबंधु की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय आम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बनने पर बधाई दी गई और उनके मंगल भविष्य की कामना की गई।
सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी जी का सांसद चुना जाना विद्यालय और सभा के लिए गौरवपूर्ण है। वह विद्यालय के पूर्व छात्र होने के साथ ही प्रबंध समिति और सभा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी है‌। उनके कार्यकाल में संस्था और अधिक तरक्की करेगी। सुधीर गुप्ता ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी की ऐतिहासिक जीत से आज हरिद्वार में उत्सव मनाया गया है।
इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी सभा और विद्यालय के पदाधिकारी शिक्षकों शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनसे मिले स्नेह से अभिभूत हैं और संस्थाके विकास के लिए कार्य करेंगे। सतपाल ब्रह्मचारी सोनीपत से सांसद बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आए उनके साथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के 06 विधायक भी थे। सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ लोगों ने उन्हें हाथों हाथ उठा लिया। जगह-जगह उनके स्वागत में लोग खड़े रहे और पूरा हरिद्वार उनके स्वागत में बैनरों से पटा हुआ रहा।आतिशबाजी कर और मिठाई बांट कर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस के उत्तराखंड और हरियाणा में लोकप्रिय जन नेता है। मानों आज हरिद्वार में दीपावली मनाई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *