जोगेंद्र नगर में सनसनीखेज हत्या, शादी के दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए थे कि युवक की चाकू से मौत

हरयाणा: जोगेंद्र नगर में मंगलवार शाम को गली में बैठे युवक की एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित व्यक्ति मौके से फरार हो गया। स्वजन ने बताया कि आरोपित का बेटा भी आपराधिक मामले में जेल में बंद है।

13 दिन पहले हुई थी शादी
मृतक युवक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी। शहर के जोगेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय साहिल मंगलवार शाम को गली में बैठा हुआ था। इसी दौरान कॉलोनी का ही अनिल कुमार वहां पर आया और साहिल के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया, साहिल ऊपर उछल गया और चाकू उसके जांघ में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

साहिल द्वारा शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग मौके पहुंच गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता साहब सिंह ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। आरोपित अनिल ने अचानक ही गली में बैठे हुए साहिल पर चाकू से हमला किया है। आरोपित हमला करने के बाद चाकू से लहराते हुए वहां से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *