दिल्ली में कल से और तेज होगी बारिश, यमुना में बाढ़ का खतरा बढ़ा

उत्तर भारत में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में फिर भीगेंगे लोग

दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन हुई झमाझम बारिश से लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने आज (2 सितंबर) भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि कल यानी 3 सितंबर से दिल्ली में तेज बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। अगले दो दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, यमुना के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने राहत शिविर भी पहले से तैयार कर दिए हैं।

यूपी में लगातार बरसात से जनजीवन प्रभावित

उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लखनऊ, बरेली, अमेठी, प्रयागराज, सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, पीलीभीत और बदायूं समेत कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां 15 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में पानी भरने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका है।

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार के 12 जिलों में आज तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी और चंपारण जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, भूस्खलन की आशंका

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देहरादून और टिहरी गढ़वाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

लोगों से अपील

प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। निचले इलाकों और नदियों के किनारे रहने वाले लोग अलर्ट रहें। बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों में खुले मैदानों में खड़े होने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *