उत्तराखंड के लिए गौरव! अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सीएम धामी और रेखा आर्या ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

देहरादून:
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश का नाम रोशन करने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह भव्य कार्यक्रम सोमवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री धामी और मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों के साथ त्रिवर्ण गुब्बारे उड़ाकर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी कर रहा है, और राज्य को जल्द ही खेल लिगेसी प्लान के अंतर्गत 23 नई खेल अकादमियां मिलने जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान आयोजित ओलंपिक खेलों में भारत की भागीदारी और प्रदर्शन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण, पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, और प्रोत्साहन योजनाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि “देवभूमि को खेलभूमि” बनाने का सपना तभी साकार हो सकेगा जब प्रत्येक घर से एक खिलाड़ी निकले।

रेखा आर्या ने यह भी कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। ऐसे में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि उत्तराखंड से अधिकतम खिलाड़ी उस ओलंपिक में भाग लें और इसके लिए अभी से ठोस तैयारी शुरू की जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक का मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को ओलंपिक दिवस की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगई, प्रभारी जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी सहित अनेक गणमान्य अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *