उत्तराखंड में हाल ही की आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है। भूस्खलन, बादल फटना और बाढ़ जैसी घटनाओं से राज्य को अब तक लगभग 5700 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इन हालातों को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय माना जा रहा है।
पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वेक्षण
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा से जुड़ी स्थिति की जानकारी पीएम तक पहुंचा रहे हैं।
8 सितंबर को आएगी केंद्र की उच्च स्तरीय टीम
आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है। गृह मंत्रालय को राज्य की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इसी क्रम में 8 सितंबर को केंद्र की एक उच्च स्तरीय टीम उत्तराखंड पहुंचेगी, जो प्रभावित जिलों का दौरा कर ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लेगी।
राहत और पुनर्निर्माण पर मिलेगी मदद
प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी के दौरे और केंद्र की टीम की रिपोर्ट के बाद राज्य को राहत और पुनर्निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद मिलेगी।
प्रभावित जनता में उम्मीद
आपदा से प्रभावित हजारों परिवारों के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा उम्मीद की नई किरण लेकर आ सकता है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर केंद्र की ओर से विशेष सहायता पैकेज मिलता है, तो पुनर्वास और सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल किया जा सकेगा।