पानीपत: शहर के काबड़ी रोड स्थित कुलदीप नगर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ब्यूटी खातून की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या उसके साथ लिव-इन में रह रहे युवक सूरज पठान ने की है, जो घटना के बाद से फरार है। ब्यूटी पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और पिछले कुछ महीनों से पानीपत में एक फैक्ट्री में काम कर रही थी।
घटना गुरुवार सुबह की है जब मकान मालकिन ने कमरे में ब्यूटी का शव देखा और तुरंत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
हत्या की आशंका, प्रेमी फरार
पुलिस के अनुसार, ब्यूटी के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि होने पर सूरज पठान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पश्चिम बंगाल से थी मूल निवासी
ब्यूटी खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गांव राम भादरापुर की निवासी थी। उसकी बहन नेहा खातून ने बताया कि छह महीने पहले ब्यूटी बिना बताए घर से चली गई थी। बाद में उसने कॉल कर बताया था कि वह पानीपत में है और वहां एक फैक्ट्री में काम कर रही है। दो महीने पहले ब्यूटी ने बताया था कि उसने सूरज नामक युवक से शादी कर ली है और दोनों साथ रह रहे हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
शव को पहले जिला नागरिक अस्पताल, फिर खानपुर मेडिकल कॉलेज, और अंत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट और अंदरूनी रक्तस्राव बताया गया है।
पुलिस ने कहा: जल्द होगी गिरफ्तारी
“मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्राथमिक साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सूरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
— देवेंद्र सिंह, प्रभारी, थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र