बैद्यनाथधाम स्टेशन से फिर शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन
बैद्यनाथधाम जंक्शन से देवघर-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्थायी रूप से परिचालन एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे पहले 15 सितंबर को बाबाधाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था।
उसके बाद स्टेशन के जीर्णोद्धार, ट्रैक की मरम्मत और रेल अंडरपास निर्माण के कारण वंदे भारत का संचालन अस्थायी रूप से देवघर स्टेशन से किया जा रहा था। साथ ही 24 अक्टूबर से बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया था।
1 अप्रैल से फिर से ट्रेन सेवाएं शुरू
डीआरएम आसनसोल के अनुसार, 1 अप्रैल से बैद्यनाथधाम-जसीडीह के बीच ट्रेन परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। इस रूट पर सभी सवारी गाड़ियां फिर से चलेंगी। साथ ही, बैद्यनाथधाम स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम भी शीघ्र शुरू होने वाला है।
तीर्थों को जोड़ रही वंदे भारत
देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों—बाबा बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ—को जोड़ती है, बल्कि गया होते हुए यह तीन तीर्थ स्थलों को भी आपस में जोड़ती है। इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है और इन दिनों काशी, भभुआ और गया से बड़ी संख्या में यात्री बाबा बैद्यनाथ की पूजा के लिए आ रहे हैं।
अंडरपास और ट्रैक सुधार से यात्रियों को राहत
बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड पर दो रेल अंडरपास का निर्माण हो चुका है। पुरनदाहा के पास बना अंडरपास चालू हो गया है, जिससे रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है और क्षेत्र को जाम से राहत मिली है। अब लोग बिना रुकावट के आसानी से आ-जा सकते हैं। दूसरा अंडरपास बैद्यनाथधाम स्टेशन के पास बन रहा है, जिसमें रास्ते की ढलाई का काम बाकी है। इसके पूरा होते ही निकटवर्ती रेलवे फाटक को भी बंद कर दिया जाएगा।
बैद्यनाथधाम स्टेशन का होगा कायाकल्प
बैद्यनाथधाम स्टेशन के जीर्णोद्धार की योजना तैयार की गई है। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी, स्टेशन भवन की मरम्मत की जाएगी और प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण भी प्रस्तावित है। डीआरएम आसनसोल ने जानकारी दी है कि ट्रैक का कार्य पूरा हो चुका है और अब स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा।