देहरादून: राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्कूल की छत गिरने से हुए भीषण हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और प्रदेश में स्कूल भवनों और पुलों के सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए।
स्कूल भवनों की मरम्मत और पुनर्निर्माण पर जोर
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड के सभी स्कूल भवनों का जल्द से जल्द सुरक्षा ऑडिट कराया जाए। जिन स्कूलों के भवन मरम्मत योग्य हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए, और जहाँ पुनर्निर्माण की आवश्यकता है, वहां कार्ययोजना बनाकर उस पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए।
सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा, “जर्जर और असुरक्षित भवनों में किसी भी स्थिति में बच्चों को न बैठाया जाए। बच्चों की सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से 10 बच्चों की मौत
गौरतलब है कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में 25 जुलाई को सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से दस बच्चों की मौत हो गई थी। यह हादसा प्रार्थना सभा के दौरान हुआ। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। इस हृदयविदारक घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा शुरू की है।
अब पुलों की भी होगी सुरक्षा जांच
सिर्फ स्कूल ही नहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब है, उनकी मरम्मत और आवश्यकता अनुसार पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। पुलों की स्थिति की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि जर्जर पुलों के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो।