नैनीताल – उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक को फिलहाल बरकरार रखा है। अब इस मामले में आगे की सुनवाई बुधवार को होगी, जब अदालत स्टे वेकेशन और अन्य संबंधित याचिकाओं पर विचार करेगी।
मंगलवार को राज्य सरकार ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष मेंशन किया। इस पर खंडपीठ ने मामले को सुनवाई के लिए बुधवार दोपहर का समय निर्धारित किया है।
कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण से जुड़ी सभी याचिकाओं को एक साथ क्लब कर बुधवार को ही सुनवाई की जाएगी। ऐसे में पंचायत चुनावों को लेकर अंतिम निर्णय अब बुधवार की सुनवाई के बाद ही सामने आ पाएगा।