फरेंदा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत, बच्ची और बाइक चालक घायल
उत्तर प्रदेश के सोनाबंदी-फरेंदा मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हंडियाकोट गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटनाक्रम
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसवनिया विशुन निवासी गणेश चौरसिया अपनी पत्नी, पड़ोसन और एक बालिका के साथ मोटरसाइकिल से फरेंदा जा रहे थे। जैसे ही वे हंडियाकोट गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में गणेश की पत्नी खुशबू (25 वर्ष) और पड़ोसन रीना (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल बच्ची और चालक अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना में गणेश चौरसिया और बालिका पायल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।