उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कें बंद होने, भूस्खलन और जनजीवन प्रभावित होने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और आमजन से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि 7 सितंबर को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रशासन ने जारी किए निर्देश
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और नदियों-नालों के पास जाने से बचें। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को अलर्ट किया गया है।
ग्रामीणों और यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत
पहाड़ों पर रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। कहीं सड़कें बंद हो गई हैं तो कहीं खेतों में मलबा भर गया है। वहीं चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार की तैयारी
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को चौकसी बरतने और राहत टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा SDRF और पुलिस बल को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है। प्रशासन की अपील है कि लोग अलर्ट को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।