लखनऊ – राजधानी लखनऊ के बेटे, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष की ओर ऐतिहासिक उड़ान भर चुके हैं। SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट से रवाना हुए इस मिशन में शुभांशु के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। करीब 28 घंटे की यात्रा के बाद उनका ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से डॉक्स करेगा।
शुभांशु शुक्ला की इस ऐतिहासिक उड़ान को देखने के लिए उनके माता-पिता शंभु दयाल शुक्ला और आशा शुक्ला लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा में मौजूद रहे, जहां स्कूल प्रबंधन ने इस खास पल को छात्रों और शिक्षकों के लिए बड़े स्क्रीन पर लाइव दिखाने की व्यवस्था की थी। जैसे ही दोपहर 12:10 बजे रॉकेट ने उड़ान भरी, पूरा प्रेक्षागृह तालियों से गूंज उठा। शुभांशु के माता-पिता की आंखों से गर्व और खुशी के आंसू छलक पड़े।
शुभांशु के इस सफर के गवाह न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि उनके ससुर ब्रजमोहन मिश्रा, सास शशिकांता, बहनें, चचेरे भाई और कई अन्य रिश्तेदार भी बने। शुभांशु की पत्नी डॉ. कामना, जो अमेरिका में डेंटल स्पेशलिस्ट हैं, ने यह पल वहीं से देखा। ब्रजमोहन मिश्रा ने भावुक होकर कहा, “2009 में शुभांशु ने जब वायुसेना में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट कामना से शादी की थी, तब नहीं सोचा था कि एक दिन वह अंतरिक्ष की दहलीज पर पहुंच जाएंगे। आज वह सपना साकार हो गया है।”
शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि ने सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे लखनऊ और देश को गर्व से भर दिया है। उनके इस अंतरिक्ष मिशन ने यह साबित कर दिया है कि भारत के युवा अब वैश्विक अंतरिक्ष यात्राओं में भी अग्रणी भूमिका निभाने लगे हैं।