जेपीएससी फिर विवादों में, 10 महीने बाद भी नहीं आया 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। दरअसल, 11वीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा को हुए 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आयोग ने रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस देरी से अभ्यर्थी बेहद नाराज हैं। रांची में जेपीएससी कार्यालय के बाहर झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आज बड़ी संख्या में छात्र वहां जुटे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि आयोग बार-बार युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। परीक्षा खत्म हुए लंबा वक्त हो गया, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया। पहले कहा गया कि जेपीएससी अध्यक्ष नहीं हैं, इसलिए रिजल्ट नहीं आ रहा। लेकिन अब जब नए अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने पद संभाल लिया है, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह साफ तौर पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। छात्रों ने साफ कहा है कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। कुछ छात्रों ने नाराज़गी में कहा, “अगर रिजल्ट नहीं तो फांसी ही मंजूर।” यह मामला अब राज्यभर में बड़ा छात्र आंदोलन बनता जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने झारखंड सरकार को घेरा

जेपीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर चल रहे विवाद में अब भाजपा भी कूद गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए झारखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। अजय शाह ने कहा कि राज्य सरकार के पास छात्रों के भविष्य और विकास को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है, इसी वजह से जेपीएससी मेंस का रिजल्ट 10 महीने से अटका पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार को प्रतियोगी परीक्षाओं की गंभीरता का अंदाज़ा ही नहीं है।

उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड के नेता कभी मध्य प्रदेश, बिहार या पश्चिम बंगाल जाकर देखें, जहां परीक्षाओं के रिजल्ट समय पर और तय प्रक्रिया के तहत घोषित होते हैं। वहाँ पर टाइम बॉन्ड सिस्टम अपनाया जाता है। अजय शाह ने आगे कहा कि जेपीएससी की मेंस परीक्षा ही नहीं, झारखंड में लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी परीक्षा की तारीख तय करने में देर होती है, तो कभी कोर्ट के आदेश या छात्रों के आंदोलन के बाद ही सरकार जागती है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी का पूरा सिस्टम संकट से गुजर रहा है, और सरकार की लापरवाही की वजह से छात्रों का भविष्य दांव पर है।

जेपीएससी दफ्तर के बाहर हंगामा

जेपीएससी कार्यालय के बाहर तेज धूप में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हालत बिगड़ने लगी है। करीब 8 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे छात्र आज भी कड़कड़ाती धूप में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। छात्रों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है। आज प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया, जिसके बाद बाकी छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया। छात्रों ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार को छात्रों की सेहत और भविष्य दोनों की कोई परवाह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *