झारखंड: विधायक राय की मांग- गैंगस्टर अनुज कनौजिया हत्याकांड की हो CBI जांच, सामने आए किसके लिए करता था काम

झारखंड के जनता दल (यूनाइटेड) विधायक सरयू राय ने रविवार को गैंगस्टर और शूटर अनुज कनौजिया की मुठभेड़ में हुई हत्या की सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जांच से यह पता लगाया जा सकता है कि वह किसके लिए काम करता था।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और झारखंड पुलिस ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर गैंगस्टर अनुज को जमशेदपुर में मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और JDU विधायक ने कहा कि पुलिस को उन ताकतों का पता लगाना चाहिए, जिन्होंने कनौजिया को महीनों तक स्टील सिटी में छिपाकर रखा। इसके लिए पुलिस को एसआईटी गठित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को ऐसे पहलुओं की भी जांच करनी चाहिए, जिसमें विशेष शाखा और स्थानीय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी कि कनौजिया शहर में छिपा है।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में गैंगस्टर महीनों तक छिपा रहा, जिससे संकेत मिलता है कि उसे आपराधिक गिरोहों से समर्थन मिल रहा था। राय ने आशंका जताई कि कनौजिया बिना किसी मकसद के यहां नहीं आया होगा। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना होगा कि उसे किसने और क्यों शरण दी थी।

लखनऊ में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह के प्रमुख शार्पशूटर कनौजिया को पुलिस और गैंगस्टर के बीच भारी गोलीबारी के बाद मार गिराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *