नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालिया प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों के घरों के साथ-साथ उनकी ज़मीनें भी तबाह कर दी हैं, जिससे उनके पुनर्वास में गंभीर समस्याएं आ रही हैं।
पीएम ने पुनर्निर्माण में हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा से जुड़े नुकसान की विस्तृत जानकारी ली और राज्य में पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि कई प्रभावित परिवारों के पास अब घर बनाने के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों के पुनर्वास के लिए ‘वन संरक्षण कानून’ में विशेष रियायत दिए जाने का अनुरोध किया, जिससे उन्हें वैकल्पिक ज़मीन आवंटित की जा सके।
‘एरिया स्पेसिफिक‘ राहत पैकेज की मांग
जयराम ठाकुर ने राज्य के लिए एक ‘एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने की भी मांग रखी, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में विशेष परिस्थितियों के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से सहायता पहुंचाई जा सके।
इसके अलावा, उन्होंने हिमाचल में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदाओं के कारणों के वैज्ञानिक अध्ययन की आवश्यकता पर भी बल दिया। उनका कहना था कि इससे भविष्य में आपदाओं के जोखिम को कम किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री का जताया आभार
जयराम ठाकुर ने आपदा के समय केंद्र सरकार द्वारा तत्काल राहत और बचाव कार्यों में दिए गए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रदेश को इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा।