JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को होगा घोषित

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 31 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने के एक घंटे बाद यानी दोपहर 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

इंटर की परीक्षाएं इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। कुल मिलाकर 3.50 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 98 हजार साइंस और 21 हजार कॉमर्स स्टूडेंट्स थे।

ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त

छात्रों को एक बात का ध्यान रखना होगा। ऑनलाइन मिलने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी। ऑरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट बाद में स्कूल से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) पहले स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भेजेगा। इसके बाद, स्कूल अपने-अपने छात्रों को ये दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे। इसलिए छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपने स्कूल से संपर्क बनाए रखें और ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स मिलने की जानकारी लेते रहें।

पिछले साल कैसा था 12वीं का रिजल्ट, जानिए

पिछले वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं बोर्ड परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 85.48% रहा था, जो कि 2023 के 88.67% की तुलना में करीब 3.19% की गिरावट को दर्शाता है।

साल 2024 में स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स की बात करें तो, साइंस स्ट्रीम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची की स्नेहा ने 491 अंक प्राप्त कर टॉप किया था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी इसी कॉलेज की प्रतिभा साहा ने 474 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में सरकारी प्लस टू हाई स्कूल, कांके की जीनत परवीन ने 472 अंक के साथ टॉप किया था।

सफलता दर की बात करें तो, साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, आर्ट्स में 93.16% और वोकेशनल स्ट्रीम में 89.22% छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए थे।

91.71% विद्यार्थी ने पास की 10वीं परीक्षा

हाल ही में 27 मई को झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इस बार बोर्ड ने कुल मिलाकर 91.71% पास प्रतिशत दर्ज किया है। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 2,02,140 विद्यार्थी सफल हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में 1,57,294 और तृतीय श्रेणी में 17,521 छात्र पास हुए हैं। इस वर्ष 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 4,33,944 छात्रों ने भाग लिया था।

झारखंड बोर्ज कक्षा 10वीं में हजारीबाग की गीतांजलि ने पूरे राज्य में टॉप   करते हुए रैंक 1 हासिल किया है। उन्होंने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं और उनका प्रतिशत 98.6% रहा है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JAC 12th Exam Result 2025 या Intermediate Result 2025 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके एडमिट कार्ड पर दिए गए Roll Code और Roll Number को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन दबाएं।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। चाहें तो उसका स्क्रीनशॉट लें, PDF में सेव करें या प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *