ईरानी महिला गिरफ्तार, पति फरार: दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक से ठगी का मामला

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, ईरानी महिला गिरफ्तार, पति फरार

दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ईरान की 52 वर्षीय फातमा अकबरी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान उसका पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।

अमेरिकी नागरिक से की थी ठगी

पुलिस के अनुसार, ईरानी दंपती ने एक अमेरिकी नागरिक से करीब 700 डॉलर (लगभग 58,000 रुपये) की ठगी की थी। यह जोड़ा खासतौर पर विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाता था और विभिन्न तरीकों से उन्हें भ्रमित कर पैसे ऐंठता था।

ठगी के लिए अपनाते थे अलग-अलग तरीके

जांच में सामने आया है कि आरोपी दंपती पर्यटकों से बातचीत के दौरान खुद को विश्वसनीय बताकर विश्वास में लेते थे और फिर अवसर पाकर उनसे नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ऐसे मामलों में यह गिरोह कई बार अपनी पहचान और लोकेशन बदल लेता था।

पुलिस की पूछताछ जारी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

फातमा अकबरी से पूछताछ की जा रही है, जबकि सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसके फरार पति की तलाश भी जारी है। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी पहचान करने में जुटी है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *