बारिश से हाहाकार: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा स्थगित, यमुनोत्री में फंसे यात्री, श्रीनगर जलमग्न

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है, वहीं श्रीनगर गढ़वाल में घरों के अंदर पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई थी। देहरादून, चम्पावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

श्रीनगर गढ़वाल के वार्ड 29 भक्तियाना, एनआईटी के पास शुक्रवार देर रात तेज बारिश आफत बनकर टूटी। बारिश का पानी दो घरों में घुस गया। स्थानीय निवासी भास्कर रतूड़ी ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे जब उनकी पत्नी उठीं तो कमरों में पानी भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली चोक होने की वजह से यह स्थिति बनी।

केदारनाथ यात्रा पर असर

गौरीकुंड से आगे केदारनाथ मार्ग मूसलधार बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। दूसरी ओर, यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली फूलचट्टीजानकीचट्टी सड़क भी फूलचट्टी के पास धंसने से बंद हो गई है। इससे दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं, जिनमें स्थानीय नागरिकों के साथ श्रद्धालु भी शामिल हैं।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्य जारी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *