हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, देहरादून से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा…

हरिद्वार / रुड़की। कोतवाली रुड़की को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी आधार व फर्जी वोटर कार्ड के माध्यम से बिल्डिंग रेंट पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला कर विदेशों में कॉल कर ठगी करते हैं वह व्यक्ति काफी समय से रुड़की हरिद्वार फर्जी कॉल सेंटर चलाने हेतु जगह ढूंढ रहा है।

इस सूचना पर रूडकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका सफल परिणाम सामने आया दिनांक 02/07/24 को पुलिस टीम द्वारा एसडीएम चौक से चर्च जाने वाली रोड के पास से अभियुक्त करुणेश पुत्र मतंग सिंह निवासी 2/371 2nd फ्लोर सुभाष नगर थाना राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली को 11 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड, 01 लैपटॉप, 03 आई फोन व थार गाड़ी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त देहरादून के राजपुर थाने का वांछित भी है जो पहले देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का काम कर रहा था जो पूरी टीम के साथ कॉल सेंटर के माध्यम से एंटीवायरस तकनीकी का हवाला देकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। अब हरिद्वार में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने हेतु जगह ढूंढ रहा था।

अभियुक्त के विरुद्ध धारा 328(4)/336(3)/336(3)338 BNS दर्ज किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…
करुणेश पुत्र मतंग सिंह, निवासी 2/371, 2nd फ्लोर सुभाष नगर, थाना राजौरी गार्डन, वेस्ट दिल्ली।

बरामदगी…
1- 11 आधार कार्ड।
2- एक वोटर कार्ड।
3- एक लैपटॉप।
4- तीन आईफोन।
5- एक थार गाड़ी।

पुलिस टीम…
1- अपर उप निरीक्षक पुष्कर चौहान।
2- अपर उप निरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार।
3- हेड कांस्टेबल संदीप संवाल।
4- होमगार्ड ओम सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *