देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्यूनी तहसील परिसर में जुए की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर राजस्व उप निरीक्षक नागचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तहसील परिसर में कर्मचारियों के ताश खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे डीएम के संज्ञान में लाया गया।
वीडियो की पुष्टि के बाद डीएम ने SDM कालसी, चकराता और त्यूनी को जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि तहसील परिसर में राजस्व कर्मचारी जुआ खेल रहे थे। रिपोर्ट में रायगी क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक नागचंद की संलिप्तता सामने आने पर उनके खिलाफ उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली के उल्लंघन का मामला बनता पाया गया।
इसके चलते डीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि के दौरान उन्हें तहसीलदार चकराता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
साथ ही, डीएम ने तहसीलदार त्यूनी को मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है और परिसर में जुआ खेल रहे अन्य कर्मचारियों की पहचान कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।