ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र स्थित एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घटना के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। टेंट, कपड़े और फोम की कुर्सियों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
हादसे में चार वाहन आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों तक पहुंच गईं। स्थिति को देखते हुए घबराए लोगों ने तुरंत अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकाले और सामान हटाना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, हालांकि आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले नगर मेयर शंभू पासवान ने लपटें देखकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वेडिंग पॉइंट के पीछे स्थित मकानों में भी आग फैलने से अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों से सामान निकालते नजर आए।
प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का अभियान जारी है। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।