देहरादून। प्रदेश की न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायकों के मानदेय में हुई उल्लेखनीय वृद्धि के बाद कृषि सहायकों के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके शासकीय आवास पर भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री गणेश जोशी को फूलों की माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर मानदेय बढ़ोतरी के लिए आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के क्रम में कृषि सहायकों का मानदेय ₹8300 से बढ़ाकर ₹12391 किया गया है, जिससे प्रदेशभर में कार्यरत कृषि सहायकों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी कृषि सहायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृषि सहायक लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कर्मचारियों और किसानों के हित में कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि हाल ही में उपनल कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ दिया गया है, जो सरकार की कर्मचारी हितैषी नीति को दर्शाता है।
कृषि मंत्री ने विश्वास जताया कि मानदेय में वृद्धि से कृषि सहायकों को आर्थिक संबल मिलेगा और वे और अधिक उत्साह व समर्पण के साथ किसानों की सेवा कर सकेंगे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि सहायकों को आकस्मिक अवकाश से संबंधित मांग को लेकर एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा, जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
भेंट के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुशला सेमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उखियाल, प्रदेश सचिव मनोज भट्ट, कोषाध्यक्ष बलिराम भट्ट, जिलाध्यक्ष सुभाष तोमर सहित मंगला उनियाल, खजान सिंह, दिनेश पयाल, गिरीश थपलियाल, प्रकाश राणा, श्याम सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
