दिल्ली को 10 लाख मकानों की जरूरत: CM रेखा गुप्ता बोलीं- झुग्गी वालों को मिलेगा पक्का आशियाना

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार सुबह सुल्तानपुरी में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर 50 हजार से अधिक जर्जर फ्लैटों की स्थिति पर अफसोस जताया और कहा कि दिल्ली को 10 लाख मकानों की जरूरत है, जिसे सरकार हर हाल में पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में सुल्तानपुरी में गरीबों और झुग्गीवासियों के लिए अरबों रुपये की लागत से फ्लैट बनाए गए थे, लेकिन तत्कालीन सरकारों की लापरवाही और बदनीयती के कारण ये मकान वास्तविक हकदारों तक नहीं पहुंच पाए।

हर झुग्गीवासी को पक्का घर देने का वादा दोहराया

CM रेखा गुप्ता ने दोहराया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि हर झुग्गी में रहने वाले को पक्का घर मिले। उन्होंने कहा:

“भाजपा सरकार हर एक झुग्गीवासी को सम्मान के साथ रहने के लिए पक्का मकान देने के लिए वचनबद्ध है। पूर्व सरकारों ने गरीबों से केवल वादे किए, हमने उन्हें हकीकत में बदलना शुरू कर दिया है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *