रुद्रपुर। जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पर नाबालिग से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना पंतनगर पुलिस ने आरोपी कॉस्टेबल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, रुद्रपुर निवासी उनकी नाबालिग बेटी शनिवार शाम रुद्रपुर स्टेडियम खेल अभ्यास के लिए जा रही थी। जैसे ही वह पुलिस लाइन परिसर से होकर स्टेडियम की ओर बढ़ी, तभी वहां तैनात कॉस्टेबल ने नशे की हालत में उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़िता ने साहस दिखाते हुए किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और स्टेडियम पहुंचकर अपने दोस्तों व परिजनों को पूरी घटना बताई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस लाइन पहुंचे और जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।
थानाध्यक्ष पंतनगर नंदन सिंह रावत ने बताया कि शिकायत पर आरोपित पुलिस कर्मी त्रिभुवन जोशी पर बीएनएस की धारा सात, आठ और 75 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपित कांस्टेबल त्रिभुवन जोशी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसकी अन्यत्र जिले में तबादला के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।
