आधी रात को ट्रक और इनोवा कार में टक्कर, इनोवा सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून: राजधानी के कैंट थाना क्षेत्रांतर्गत बल्लूपुर कैनाल रोड और कौलागढ़ के बीच स्थित ओएनजीसी चौक पर सोमवार रात हुए भीषण हादसे में 6 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल है। सभी छात्र-छात्राएं इनोवा कार में सवार थे, जिसके इस दुर्घटना में परखच्चे उड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात 2 बजे बाद उस वक्त हुआ जब इनोवा कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। दोनो वाहनों को तेज रफ्तार में बताया जा रहा है। दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और वो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को निकाल कर नजदीकी बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शव मोर्चरी भिजवाए। मृतकों में तीन छात्र व तीन छात्राएं बताए गए हैं। पुलिस घटना और मृतकों के बारे में विस्तृत विवरण जुटा रही है। मौके पर ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया।

मृतकों का विवरण
1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10। साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 ध्1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चैक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55ध्1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

घायल
7–सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *