माछीवाड़ा (लुधियाना) | हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने रविवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान ऐतिहासिक Gurudwara Charan Kanwal Sahib में माथा टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर वे स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वही ऐतिहासिक स्थान है जहां Guru Gobind Singh ने कठिन परिस्थितियों में तपस्या की और देश व समाज को धर्म, साहस और मानवता का संदेश दिया।
गुरुओं के बलिदान को किया नमन
सीएम सैनी ने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए संघर्ष किया और महान बलिदान दिए।
उन्होंने कहा,
“यदि गुरुओं ने कुर्बानियां न दी होतीं, तो आज हमारा इतिहास कुछ और ही होता। गुरुओं ने किसी एक वर्ग के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश के लिए बलिदान दिया।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे पावन स्थल पर शीश नवाने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है और हमें गुरुओं की शिक्षाओं को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
गलत बयानबाजी पर नाराजगी
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए गुरुओं को लेकर अनुचित बयानबाजी करते हैं, जो निंदनीय है।
उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि:
“गुरुओं के बारे में ऐसी भाषा न तो बोलनी चाहिए और न ही सोचनी चाहिए।”
प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
इस अवसर पर
- Satnam Singh Sandhu (राज्यसभा सांसद)
- मुख्यमंत्री के ओएसडी Dr Prabhleen Singh
- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान Jasbir Singh
- हेड ग्रंथी Giani Harcharan Singh
मौजूद रहे।
मुक्तेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना
इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने Mukteshwar Shiv Mandir (मुक्तिधाम) पहुंचकर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। उन्होंने देशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
