देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान में शुक्रवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूरी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
लोकतांत्रिक चेतना का सशक्त मंच है प्रेस क्लब
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रदेश की लोकतांत्रिक चेतना का एक मजबूत और सशक्त मंच है, जिसने हमेशा अपनी गरिमा, निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो सरकारों को उत्तरदायी बनाती है, समाज को जागरूक करती है और आम नागरिक को सजग रखने का कार्य करती है। स्वतंत्र और जिम्मेदार पत्रकारिता सरकार और जनता के बीच एक सेतु की भूमिका निभाती है।
डिजिटल युग में पत्रकारों की भूमिका और जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं, ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। सही तथ्यों के साथ निष्पक्ष और जिम्मेदार रिपोर्टिंग ही समाज को भ्रम से बचा सकती है। उन्होंने उत्तराखंड के पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में साहस और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया है।
पत्रकार कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आकस्मिक सहायता और आवासीय योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना के तहत अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया है तथा पत्रकार पेंशन में भी वृद्धि की गई है।
प्रेस क्लब भवन और बजट में बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण का प्रस्ताव उन्होंने स्वयं कैबिनेट में रखा, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही यह भवन एक मॉडल प्रेस क्लब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना के अंतर्गत पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है।
मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। 2026-27 के सामान्य बजट में भी मीडिया सेंटरों से संबंधित प्रावधान किए जाएंगे, जिससे भविष्य में अन्य जिलों के पत्रकारों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का आभार व्यक्त
उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदैव पत्रकारों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने प्रेस क्लब भवन निर्माण को लेकर कैबिनेट के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
शपथ ग्रहण में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सौरभ थपलियाल, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
