देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर डीएसए नैनीताल द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों से लगातार आगे बढ़ कर समाज और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी।