BJP ने सभी 101 सीटों पर नाम फाइनल किए, 16 विधायकों के कट सकते हैं टिकट, 75 पार को भी मौका

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अब उम्मीदवारो के नाम पर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने सभी 101 नाम तय कर लिये हैं.  16 मौजूदा विधायकों के नाम पार्टी काट सकती है. साथ ही जानकारी के अनुसार 75 साल से अधिक उम्र वालों को भी चुनाव में मौका मिल सकता है. जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन में अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है. मंगलवार को इस पर अंतिम ऐलान पटना में हो सकता है.

गठबंधन में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी

  • BJP – 101 सीट
  • JDU – 101 सीट
  • LJP (रामविलास) – 29 सीट
  • RLM – 06 सीट
  • HUM – 06 सीट

सीट बंटवारे की घोषणा से नाराज हैं कुछ सहयोगी

एनडीए में सीट बंटवारे के बाद उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी नाराज है. हालाकि कोई तीखी प्रतिक्रिया दोनों ही दलो की तरफ से अब तक नहीं आयी है. कुशवाहा ने आज एक्स पर पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनके पोस्ट पर आरोप किसके खिलाफ है ये तो पता नहीं चल पर है लेकिन पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि कोई उनके निशाने पर हैं. कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा है,”आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की. अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की.” कल भी कुशवाहा ने एनडीए में गठबंधन के जरिए मिले 6 सीटों के लिए अपने समर्थकों से माफी मांगी है. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि कई ऐसी सीटें जहां कुशवाहा का दावा था वो उन्हें नहीं मिल पाई है. ऐसे में पार्टी के भीतर काफी आक्रोश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *