राजधानी देहरादून में खनन के वाहन अब सड़कों पर आम लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन गए हैं। शहर के सहस्त्रधारा रोड से लेकर रायपुर क्रासिंग तक ऐसे वाहन तेजी से दौड़ रहे हैं, जिनका कोई नियम-कानून मानने वाला नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल ही में गुजराडा मान सिंह से रायपुर क्रासिंग तक एक खनन वाहन देखा गया, जिसकी पीछे की नंबर प्लेट गायब थी और आगे की प्लेट पर हरियाणा का नंबर दर्ज था। वाहन चालक ने नो-एंट्री के समय के बावजूद तेज रफ्तार में वाहन चलाया। उस समय सड़कों पर बच्चे स्कूल बस और निजी वाहनों से स्कूल जा रहे थे।
एक बाइक सवार ने साहस दिखाते हुए वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने जान से मारने तक की कोशिश की। भगवान की कृपा से बाइक सवार बाल-बाल बच गया। इस घटना ने राहगीरों और स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने इसके बाद रायपुर थाना और डालनवाला थाना में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यह केवल एक घटना नहीं है, बल्कि शहर में रोजाना ऐसे खतरनाक वाहनों की मौजूदगी है।
स्थानीय नागरिकों का सवाल है कि क्या पुलिस शहर के CCTV फुटेज चेक करके खनन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञों का कहना है कि सड़कों पर ऐसे वाहनों के लगातार तेज रफ्तार में दौड़ने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि पुलिस और प्रशासन नियमों का पालन कराए और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे। देहरादून के लोग अब चाहते हैं कि शहर में खनन और भारी वाहन नियमों के अनुसार चलें और आम नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।